रीवा के 'मऊगंज में का बा', 9 साल की बच्ची ने गीत के जरिेए सरकार को घेरा, Video Viral - मऊगंज में का बा
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा के मऊगंज से 9 साल की एक बच्ची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह "मऊगंज में का बा" (Mauganj mein ka ba) गाने के जरिए क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था को लेकर सरकार, नेताओं और अफसरों से सवाल करते हुए दिखाई दे रही है. बच्ची का नाम दिव्यांशी त्रिपाठी है. मऊगंज को एक अलग जिला बनाए जाने की मांग जनता कई सालों से कर रही है, लेकिन सरकार ने इसके लिए कोई प्रयास नहीं किए. जिसके बाद ही दिव्यांशी ने गाने के माध्यम से सरकार को घेरा. इससे पहले यूपी चुनाव को लेकर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने मजाकिया अंदाज में "UP में का बा" गाकर सरकार पर कटाक्ष किया था.
(Mauganj mein ka ba video goes viral)