मामूली विवाद में जमकर चले लात-घूसे, आपस में भिड़े निगम और सफाई कर्मी, VIDEO देखें - वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। नगर निगम कार्यालय के पास हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो पक्ष आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि नगर निगम और पुलिस अमले द्वारा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान बीच सड़क में खड़े सफाईकर्मी के वाहन को हटाने के लिए निगमकर्मी और सफाईकर्मी में झड़प हो गई, जिसमें दोनों ही आपस में मारपीट करने लगे. बाद में बीच-बचाव कर सफाईकर्मी को थाने ले जाया गया.
अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान हुई झड़प
मामला बुधवार शाम का है. नगर निगम और पुलिस अमले द्वारा शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान नगर निगम कार्यालय के समीप सुलभ सौचालय के बाहर एक सफाई कर्मी की मोटरसाइकिल वाहन सड़क पर खड़ी हुई थी. जिसके बाद नगर निगम कर्मचारी उसके वाहन को हटाने के लिए गए, तभी मौके पर पहुंचे सफाईकर्मी के साथ नगर निगम कर्मचारी की झड़प हो गई. देखते ही देखते छोटी सी झड़प ने बड़े विवाद का रूप धारण ले लिया. मौके पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी. हालांकि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.