एक लाख की रिश्वत लेते चित्रकूट नगर निगम परिषद के CMO गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई - chirakoot nagar nigam parishad cmo arrested
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। लोकायुक्त टीम ने चित्रकूट के नगर निगम परिषद के सीएमओ कृष्ण पाल सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया है (rewa lokayukt arrested cmo taking bribe). सीएमओ ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता अनिल तिवारी ने इसकी जानकारी लोकायुक्त की टीम को दी. इसके बाद लोकायुक्त टीम ने CMO के दफ्तर पहुंचकर कार्रवाई की और कृष्ण पाल सिंह को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया.
Last Updated : Dec 24, 2021, 8:11 PM IST