पुलिया के अंदर बैठे सात फीट के अजगर का रेस्क्यू, देखें Video - होशंगाबाद न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। जिले के इटारसी में बुधवार को सात फीट लंबे और करीब 15 किलो वजन के अजगर का रेस्कयू किया गया. यह अजगर न्यूयार्ड की पुलिया के अंदर बैठा था. अजगर बकरी चराने वाले युवक को दिखाई दिया. युवक ने बताया कि यह अजगर बकरी पर हमला कर रहा था, तब उसने अजगर को वहां से भगाया तो वह एक पुलिया में जाकर घुस गया.