बारी-बारी से अलग हुआ दशानन का दस सिर, फिर पुतले का किया दहन - kannod
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। खातेगांव में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया. शहर के डाक बंगला परिषद में 51 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया. इसके लिए नगर पंचायत परिषद ने विशेष तैयारी की थी. 55 फीट ऊंचाई के रावण का सिर बार-बार कट कर अपने स्थान से अलग होना और फिर जुड़ना दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा.