विरोध का नया तरीका, किसानों ने बर्बाद फसलों से बनाया रावण का पुतला - सोयाबीन
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। सांवेर विकास खंड में क्षिप्रा के स्थानीय किसानों व नव युवकों ने रावण दहन पर फसलों की बर्बादी को लेकर विरोध का नया तरीका निकाला. जिसमें सोयाबीन की बर्बाद फसल से रावण का पुतला तैयार कर बम-पटाखे भी लगा दिए. इस बार किसानों ने विरोध को रावण दहन के रूप में दिखाया है.