राधा के जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई रथ यात्रा - Hindu Religion
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। गोहद के बड़ा बाजार के मदन मोहन में अतिप्राचीन कृष्ण और राधा रानी का मंदिर है. हर साल राधा रानी की प्रतिमा विराजमान कर एक जुलूस बाजार के मुख्य मार्गों से निकाला जाता है. जिसमें सैकड़ों भक्त भाग लेते हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोनाकाल के चलते शासन की गाइडलाइन के अनुसार जुलूस निकालना प्रतिबंधित था. इसके चलते भक्तों ने अपनी श्रद्धा अनुसार रथ में राधा रानी को विराजमान किया और साथ ही मंदिर के सामने गली में घुमाकर औपचारिकता निभाते हुए रथ यात्रा को विराम दिया. इसके साथ ही भक्तों ने जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया मंदिर की सुंदर सजावट की गई. साथ ही मंदिर में झूला भी लगाया गया जहां यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.