Pench Tiger Reserve: पेड़ से लिपट कर बादशाहत का ऐलान करता वनराज, जरूर देंखें Rare Video - पेंच टाइगर रिजर्व का दुर्लभ वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13068333-thumbnail-3x2-fff.jpg)
सिवनी। यहां के टाइगर रिजर्व पेंच (Pench Tiger Reserve) का नजारा देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए. दरअसल किंगफिशर (Kingfisher Male Tiger) नाम का नर बाघ अपनी टेरिटरी मार्क(Territory marking) कर रहा था. ऐसा करके बाघ अक्सर अपने साम्राज्य पर हक जताते हैं. बाघ एक पेड़ से लिपट रहा है, मानों वो बता रहा हो को ये मेरा एरिया है. टेरिटरी मार्क करने का ये स्टाइल दुर्लभ (Rare Video) है. ऐसी तस्वीरें और विजुअल आम तौर पर दिखाई नहीं देते. किंगफिशर नाम का यह नर बाघ कभी नाले में उतर जाता है तो कभी पेड़ से लिपट कर दुलार करता नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश के सिवनी में पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) के बफर जोन में सफारी जारी है. बफर जोन के रुखड़ गेट से प्रवेश करने वाले पर्यटकों को सफारी के दौरान एक बेहद ही खास नजारा देखने को मिला.