MP में 'रेल रोको या जान ले लो' आंदोलन, जानिए क्या है वजह - nepanagar man sits on anshan
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। नेपानगर से एक शख्स रेले रोको अनशन कर रहा है. आंदोलन के पीछे का कारण बहुत दिलचस्प है. रेल प्रेमी संजय तोरानी पिछले 18 दिनों से अनशन पर बैठे हैं. 'रेल रोको या जान ले लो' का नारा देते हुए संजय तोरानी हड़ताल कर रहे हैं. दरअसल नेपानगर रेलवे स्टेशन पर पिछले दो साल से कोरोना की वजह से ट्रेनों का संचालन बंद है. तोरानी इसे फिर से शुरु करने की मांग कर रहे हैं. उन्होने आंदोलन के दूसरे दिन ही अपने बालों का मुंडन करवा दिया. इस आंदोलन को संस्थानों और राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिल रहा है. (Rail Strike in Burhanpur) (Rail roko andolan in Burhanpur)