बिजली की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन! छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर रोड किया जाम - protest of farmers in Chhindwara
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। chhindwara latest news: छिंदवाड़ा नरसिंहपुर रोड (Chhindwara Narsinghpur road jammed) पर अमरवाड़ा-नरसिंहपुर एनएच 547 को किसानों ने जाम कर दिया. किसान बिजली की कटौती से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि प्रशासन की ओर से लंबे समय से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिसकी वजह से उन्हें गेहूं की फसल में पानी की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. किसानों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद शनिवार को दोपहर 1:00 बजे सभी किसानों ने एकत्रित होकर रोड जाम कर दिया. जिसकी वजह से रोड के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार वीर बहादुर शाह, नगर निरीक्षक मोहन मस कोले से सिगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया.