पृथ्वीपुर उपचुनावः भाजपा नेता के बेटे की दादागिरी, फर्जी मतदान कराने के लिए पोलिंग बूथ में घुसकर काटा हंगामा, देखें वीडियो - मध्य प्रदेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान टीकमगढ़ के एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में युवक बूथ के अंदर मनमानी करता नजर आ रहा है. वीडियो में युवक बूथ के अंदर पहले गुंडागर्दी करता है, इसके बाद एक पुलिसकर्मी के गले मे हाथ डालकर उसके कान में कुछ कहता है. इस दौरान एक युवक को भी वो पकड़कर बूथ से बाहर करता है. आरोप है कि ये वीडियो मोहनगढ़ सरपंच पुत्र और भाजपा नेता अंशुल खटीक का है, और फर्जी मतदान कराने को लेकर बूथ के अंदर गड़बड़ी चल रही थी. ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. कहा जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस के एजेंट को बाहर भगाकर पुलिस आरक्षक के गले मे हाथ डालकर युवक ने उसे कुछ समझाया. मामले में अभी तक पुलिस-प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
Last Updated : Oct 31, 2021, 7:24 AM IST