प्रधान आरक्षक ने बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश - छिंदवाड़ा में आरक्षक ने लगाई फांसी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10511726-thumbnail-3x2-chhi.jpg)
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के विधानसभा जुन्नारदेव थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक आत्माराम सलामे ने अज्ञात कारणों के चलते बैरक में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. प्राथमिक उपचार के बाद आरक्षक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रधान आरक्षक को फांसी लगाते हुए बैरक में रहने वाले साथियों ने देख लिया. प्रधान आरक्षक को फांती से उतारा और प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया. जिसके बाद डॉक्टरों ने आरक्षक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. एडिशनल एसपी ने जानकारी दी कि किन कारणों से प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाई है इसकी जांच की जाएगी.