राजस्थानी लोक नृत्य चकरी की प्रस्तुति
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के जनजातीय संग्रहालय में आदिवासी लोक कला और बोली विकास एकेडमी ने राजस्थान लोक नृत्य चकरी की प्रस्तुति दी. बता दें कि चकरी नृत्य राजस्थान के हाडोती अंचल कोटा बारा और बूंदी में विवाह होली दीपावली जैसे त्योहारों के अवसर पर किया जाता है. पुराने समय में भीख मांगने वाले राजा महाराजाओं की शान में चकरी नृत्य प्रस्तुत किया जाता था. इस नृत्य में विशेष परिधान अस्सी कली के घाघरा की होती है.