शूरवीरों के शौर्य को बयां करती है पोवाडा गायन-बापूराव विभूते
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल में मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग ने रविंद्र भवन में लोकरंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में महाराष्ट्र से आए शाहिर अवधूत बापूराव विभूते ने अपने साथियों के साथ पोवाडा गायन की प्रस्तुति दी. पोवडा गायन महाराष्ट्र की एक प्रसिद्ध गायन शैली है, जिसमें सूरवीरों की शौर्य गाथा को बयां किया जाता है. शाहिर अवधूत ने अपनी इस प्रस्तुति में छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म उत्सव प्रसंग की प्रस्तुति दी.