अवैध वसूली करते फर्जी पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, हाथ ठेला व्यापारी से की 500 रुपए की वसूली - Fake police constable arrested in Morena
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। शहर में पुलिस की वर्दी पहनकर हाथठेला वालों से 500 रुपए की वसूली करने वाले फर्जी आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है, जहां एक हाथठेला व्यापारी ने पोरसा थाना प्रभारी से शिकायत की एक शख्स खुद को पुलिस आरक्षक बताते हुए उनसे 500 रुपए की टैक्स वसूली कर रहा है. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी आरक्षक को गिरफ्तार कर उसके पास से फर्जी वर्दी और नेम प्लेट जब्त कर ली है.