'महाराज' के आगे-पीछे दौड़ती 'ब्यूरोक्रेसी', रोड शो में छूटा पुलिसकर्मियों का पसीना, Video देखें - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर(Gwalior)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) का रोड शो (Road Show) काफी चर्चित हो रहा है. सिंधिया के रोड शो में हजारों की संख्या में समर्थक उनके साथ चले. लेकिन सिंधिया की सुरक्षा में लगी पुलिस (Gwalior Police) इस गर्मी में भी दौड़ती नजर आई. वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि सिंधिया के रथ के सामने दर्जनभर पुलिस अधिकारी भागते नजर आ रहे हैं. मुरैना जिले के बाद जैसे ही सिंधिया का रोड शो ग्वालियर में प्रवेश हुआ, वैसे ही दर्जनभर पुलिस अधिकारी महाराज की सेवा में हाजिर हो गए. यह वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जनता की सेवा करने वाली पुलिस अब ज्यादातर राजनीतिक नेताओं की जी-हुजूरी करने में लगी हुई है. बता दें सिंधिया के रोड शो में 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात है. 200 से अधिक पुलिसकर्मी उनके रथ के आसपास चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने लगभग 20 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया.