बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ NSUI का हल्ला बोल - sidhi
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी। बढ़ती बेरोजगारी को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष और आगर मालवा विधायक विपिन बानखेड़े के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद सभी एनएसयूआई कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे. जहां से पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. आंदोलन से पहले विपिन बानखेड़े ने कांग्रेस भवन में संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन बहुत कठिन होता है. माता-पिता 25 साल तक बच्चों को पढ़ा लिखाकर ये कोशिश में रहते हैं. कि वो उनका सहारा बनेगा. लेकिन बेटा क्या सेवा करेगा. जब उसे नौकरी ही नहीं मिलेगी.