ज्वाइन करते ही एक्शन में अशोकनगर एसपी, एंटी स्मैक टीम तैयार
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर । जिले में 18वें पुलिस अधीक्षक के रूप में रघुवंश भदौरिया ने शुक्रवार को पद संभाला. वहीं ज्वाइनिंग के दूसरे दिन ही एसपी ने एंटी स्मैक टीम तैयार की है. पुलिस के मुताबिक, जिले की स्मैक का कारोबार बड़ी समस्या बन चुका है.