दूध के बाद मिलावटी डीजल-पेट्रोल का खुलासा, 900 लीटर किरोसिन-1800 लीटर डीजल बरामद - मिलावट डीजल और पेट्रोल कटनी
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र के लखापतेरी गांव में डीजल में मिलावट करने का मामला सामने आया है, जहां आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 900 लीटर किरोसिन और 1800 लीटर डीजल बरामद किया गया है. सीएसपी मनभरन प्रजापति ने बताया कि कई सालों से आरोपी डीजल निकालकर उसमें मिट्टी का तेल मिलाकर बड़े व्यपारियों को बेचकर मुनाफा कमाता था.
Last Updated : Oct 15, 2019, 9:41 PM IST