SI और दो हेड कांस्टेबल सस्पेंड: वकील के साथ की थी मारपीट - MP NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11170491-836-11170491-1616769164888.jpg)
जबलपुर में ओमती पुलिस जवानों ने वकील और उनके साथियों से मारपीट की थी. अब इस मामले में तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. पुलिस अधीक्षक जबलपुर के आदेश पर एक एएसआई और दो प्रधान आरक्षकों को निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है. रसल चौक पर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके साथ ही इस विवाद में एक वकील घायल भी हुआ था. जिसके चलते ओमती थाने पर देर रात तक हंगामे के हालात बने रहे थे.