Video: दशहरा पर पुलिस लाइन में हुई शस्त्रों की पूजा, एसपी ने किया हर्ष फायर - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला (Superintendent of Police Monika Shukla) ने विजयादशमी (Vijayadashmi) के पावन पर्व पर पुलिस लाइन में शास्त्रागार में विधि-विधान से शस्त्र पूजन (Sashtra Pooja) किया. इसके बाद एसपी शुक्ला ने बंदूक से हर्ष फायर कर प्रशासनिक गाड़ियों और आयुध वाहनों का पूजन किया. एसपी ने बताया कि परंपरागत तरीके से पुलिस लाइन में मां दुर्गा की पूजा आयोजित की गई, जिसमें पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए. इसके साथ-साथ शस्त्र पूजन भी किया गया और पारंपरिक रूप से शस्त्र भी चलाए.