बैतूल में हुई अनोखी शादी, विवाह में मेहमानों को उपहार में दिए गए पौधे - बैतूल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। शहर की एक शादी समारोह का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला. शादी पंडाल में गमले में लगे सैकड़ो पौधों को देख कर लग रहा था, जैसे कोई नर्सरी में आ गए हो. पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए कई वर्षों से कार्य कर रहे समाजसेवियों की संस्था ग्रीन टाइगर्स ने अपनी नर्सरी में तैयार किये फलदार, औषधियों और फूलदार पौधों में मुगना, गुलहड़, तुलसी, श्वेत श्याम, निम्बू,कलमी आम, जामुन,अमरूद, गिलोय, मिठानीम और फूलदार कुल 501 पौधों के गमलों का वितरण वर वधु से करवाया गया.