सर्वोदय महिला मंडल की अनूठी पहल, वृक्षारोपण कर पौधों की देख-रेख की बच्चों को दी जिम्मेदारी, वन संरक्षण का दिया संदेश - बच्चों को दी जिम्मेदारी
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया के नौरोजाबाद में केंद्रीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और वन संरक्षण का संदेश दिया गया.बता दें कि सर्वोदय महिला मंडल की अध्यक्ष रीना पाण्डेय ने स्कूल में वृक्षारोपण किया और पौधों की देख-रेख करने की जिम्मेदारी कक्षा 1, 2 और 3 के बच्चों को सौंपी गई.जिससे बच्चों में पौधों के प्रति लगाव बढ़े.