वैक्सीनेशन के इंतजार में लोग, टीकाकरण केंद्र से निराश लौटे - संजीवनी केंद्र भोपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत होना थी, लेकिन समय पर वैक्सीन न पहुंचने के कारण इसे फिलहाल दो दिनों के लिए टाल दिया गया है. जानकारी के अभाव में लोग शनिवार को भी वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे, लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं लगने से निराश लौटना पड़ा. ईटीवी भारत ने अन्ना नगर स्थित संजीवनी केंद्र में पहुंचकर वैक्सीनेशन के बारे में लोगों से बात की तो पता चला कि, लोग वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं. इनमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी शामिल हैं. इस केंद्र में कोविड-19 की सैम्पलिंग भी की जा रही है. लोग सैम्पलिंग के लिए भी इंतजार कर रहे हैं.