Pitru Paksha 2021: शीतल दास की बगिया घाट पर लोगों ने पूर्वजों के लिए किया तर्पण और श्राद्ध - Pitru Paksha
🎬 Watch Now: Feature Video
Pitru Paksha 2021: भोपाल। भोपाल के शीतल दास की बगिया घाट (Sheetal Das Ki Bagiya Ghat) पर पितृ पक्ष (Pitru Paksha) पर लोगों ने अपने पूर्वजों के लिए तर्पण और श्राद्ध (Tarpan and Shradh For Ancestors) किया. पंडित किरण प्रकाश शर्मा ने बताया कि आज के दिन हम पितरों को नमन करते हैं. पूर्णमासी से 16 दिन पितरों के आराधना का समय होता है. यथोचित श्राद्धकर्म करने पर वे आशीर्वाद देकर जाते हैं.