सीएए के समर्थन में भाजपा की रैली में नहीं जुटी जनता - Bina MLA Mahesh Rai did not attend the rally
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। जिले की बीना तहसील के मंडीबामोरा में राष्ट्रीय नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में सांसद राजबहादुर सिंह सहित भाजपा के नेता शामिल हुए लेकिन जनता का समर्थन नहीं मिला. पर सागर सांसद राजबहादुर सिंह का पहली बार मंडीबामौरा आए थे, जिसमें कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि मंडी बामोरा में भाजपा की गुटबाजी चरम सीमा पर है, जिसके चलते प्रदेश के पदाधिकारियों और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्षों को भी इस रैली में नहीं बुलाया गया. बीना विधायक महेश राय भी इस रैली में शामिल नहीं हुए.