आत्मनिर्भर भारत को लेकर जागरूक हो रहें आम लोग, धनतेरस के मौके पर खरीद रहें देसी सामान - शिवपुरी जिले की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी में धनतेरस के दिन लोगों ने चीनी वस्तुओं से किनारा करके देसी समान की खरीदी कर रहे हैं. देश का पैसा देश में ही रहे इसके लिए शिवपुरी के लोगों ने जागरुकता दिखाई और आत्मनिर्भर भारत बनाने को लेकर देसी समान की खरीदी को प्रथमिकता दी है.