वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत लोग खरीद रहे देशी आइटम, वीडियो में देखें बाजार का शानदार नजारा - दिवाली 2021
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। दीपों के त्योहार दीपावाली पर बाजारों में रौनक है. लोग बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. इस बार लोगों में प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल का क्रेज देखने को मिला. मार्केट में इस बार देशी सामान ज्यादा देखने को मिले. लोग चाइना के आइटम का बॉयकट कर रहे हैं. हालांकि अभी भी कुछ जगहों पर चाइनीज आइटम बिकते नजर आए. इस वीडियो के जरिए देखिए विदिशा के चर्चित बाजार में दिवाली से एक दिन पहले कैसा नजारा रहा.