तीन दिन पहले ट्रेन में बैठकर आए यात्रियों को बस से किया रवाना - passengers came to itarsi
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। इटारसी रेलवे जंक्शन पर स्पेशल ट्रेन के खाली डिब्बों से आए करीब 173 यात्रियों में से 80 यात्रियों को बसों द्वारा भिंड, मुरैना और ग्वालियर भेजा गया. यात्री तीन दिन पहले इटारसी रेलवे जंक्शन पर ट्रेन से आ गए थे. इसके बाद RPF ने इन यात्रियों को ट्रेन के पांच कोचों के अंदर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास ठहराया था. जिन्हें आज तीन दिन बाद रवाना किया गया.