श्योपुर: लगातार बारिश से उफान पर पार्वती नदी, जनजीवन अस्त- व्यस्त - Sheopur news
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. वहीं पार्वती नदी में आए उफान के चलते श्योपुर का राजस्थान के कोटा और खातौली से संपर्क टूट गया है. इस वजह से यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिले के कई गांव टापू बने हुए है. तेज बारिश से 24 घंटे में 53 एमएम बारिश दर्ज की गई है. साथ ही श्योपुर शहर में बारिश का आंकड़ा 1107 एमएम तक पहुंच गया है. जो औसत बारिश 822 एमएम से लगभग डेढ़ गुना है.