नवोदय विद्यालय के छात्रों को नहीं मिल रही सुविधाएं, कलेक्टर से पालकों ने की शिकायत - Memorandum to Chhindwara Collector
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे अभिभावकों के एक समूह ने ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, पालकों का आरोप है कि नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में पढ़ रहे उनके बच्चों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहां न बिस्तर पर अच्छी चादर है और न ही भोजन की क्वालिटी ठीक है. वहां निःशुल्क कपड़े धुलवाने की व्यवस्था भी होती है, पर वो भी बच्चों को नहीं मिल पा रही है.