युवाओं ने निकाली पंचकोशी यात्रा, कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को करेंगे जागरुक - पंचकोशी यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर के युवाओं ने नर्मदा तट पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पंचकोशी यात्रा प्रारंभ की है. यह युवा नर्मदा तट के घाटों और आसपास के गांव के लोगों को जागरूक कर रहे हैं और संक्रमण से बचने के उपाए बता रहे हैं. युवाओं का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में लोगों को तो जागरूकता आई है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता विशेष रूप से नहीं पहुंच पाई है, जिसके लिए गोटेगांव, महादेव, पिपरिया से लेकर नर्मदा के उत्तर और दक्षिण के घाटों को स्वच्छ रखने और कोरोना महामारी बचाव के लिए यात्रा निकाली जा रही है.