सिंगौरली: भालू के हमले से महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण - Mala police station incident
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। माला थाना क्षेत्र के करसुआ राजा गांव में भालू के हमले से ग्रामीण खौफ में है. ग्रामीणों का डर उस वक्त सही साबित हो गया जब बेतरिया गांव में भालू ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वैढन क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी भीम सेन साकेत सहित डिप्टी रेंजर व फॉरेस्ट के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने वन अधिकारी को बताया कि गांव में जंगली भालूओं के हमले लगातार हो रहे हैं.