ओमीक्रोन को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट, अब तक एक भी मरीज की नहीं हुई पुष्टि - corona omicron variant in bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्य प्रदेश में विदेश से लौटे 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि अभी तक किसी भी कोरोना पेशेंट में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. एमपी के सीमावर्ती राज्यों में लगातार कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है. भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कई लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन इनमे से कोई भी गंभीर नहीं है. ऐसे में सभी लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है ताकि उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच हो सके. इधर कोरोना प्रोटोकॉल के नए सिरे से लागू करने के लिए भी सरकार ने पहल शुरु कर दी है.