सियासी जंग में बदला प्रदर्शन! जीवाजी विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाने की मांग को लेकर एनएसयूआई और कांग्रेस का धरना - mp latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर एनएसयूआई के समर्थन में कांग्रेस भी उतर आई है, लिहाजा विश्वविद्यालय (Jiwaji University Gwalior) की मेन गेट के बाहर एनएसयूआई और कांग्रेस के नेताओं ने धरना देकर विरोध जताया. साथ ही जीवाजी विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाए जाने की मांग की. दरअसल गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता, छात्रों के साथ मिलकर कुलपति के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. 5 घंटे चले इस प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद प्रदर्शन ने सियासी रंग ले लिया है.