' नहीं मरोगे, मैं गारंटी लेता हूं, vaccine तो लगवाओ': समझाने गए थे कलेक्टर, हो गई गर्मागर्मी - Vaccine लगवाएं
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के पिछड़े बुंदेलखंड के ग्रामीण अंचलों में कोरोना वैक्सीन की जागरूकता के अभाव में लोग ना केवल वैक्सीन लगवाने से मना कर रहे हैं बल्कि स्वास्थ्य महकमे कि जो टीमें गांव में वैक्सीनेशन को जा रही है. उनके साथ गाली-गलौच के अलावा मारपीट तक पर उतारू हो रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के कलेक्टर आशीष भार्गव, खुद गांव वालों को जब समझाइश देने एक गांव में पहुंचे तो एक ग्रामीण महिला कलेक्टर पर ही भड़क गई और टीका लगवाने से मना करते हुए कह दिया कि यदि टीका लगवाने से हम मर गए तो कौन जिम्मेदार होगा. महिला के इस जबाव से कलेक्टर आशीष भार्गव को गुस्सा आ गया और उस महिला के जवाब पर नाराजगी जाहिर करते कहा कि क्या वैक्सीन लगवाने वाले पागल है. सब लोग टीका लगवाने के बाद मर गए क्या? मेरी गारंटी है, मैं जिम्मेदारी लेता हूं, किसी को कुछ नहीं होगा.
Last Updated : May 22, 2021, 1:08 PM IST