दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में नेपाल देवा थापा ने मारी बाजी - dangal competition
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली में अखिल भारतीय दंगल से सीजन 4 के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक और बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल मौजूद रहे. दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में शमशेर को चित्त कर नेपाल के पहलवान देवा थापा ने खिताब पर कब्जा किया.