नवरात्र के कुछ ही दिन शेष, मूर्तियों को रंगने में जुटे मूर्तिकार - Navratri is celebrated with great pomp
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी जिले भर में शारदेय नवरात्र बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसे लेकर मूर्तिकारों ने मां शारदे की प्रतिमा में रंग भरकर अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है. जिससे समय पर मूर्तियों की स्थापना की जा सके. मूर्तिकार पवन सोनी बताते हैं कि एक मूर्तियों को बनाने में 3 से 4 दिन लग जाता है जिसमें बेस बनाकर पटा लगाकर शेर का फ्रेम बनाकर पैरा चारा लगाकर मिट्टी लगाने के बाद सूख जाने के बाद उसमें रंग भरने का काम किया जाता है जब मूर्ति तैयार हो पाती है. मूर्तिकार ने बताया कि उनकी बनाई हुई मूर्तियां जिले भर में विराजित की जाती हैं.