शहडोल: क्या कोदो सच में जहरीला है, अब इसे लेकर कई बड़े सवाल खड़े होने लग गए हैं, क्योंकि अभी ज्यादा दिन नहीं हुए, शहडोल जिले के खमरिया गांव के ददरा टोला में चार लोग कोदो की रोटी और चना भाजी खाकर बीमार हुए. अब शहडोल जिले में ही 6 और लोग कोदो की रोटी और चना भाजी खाकर बीमार हो गए हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है.
कोदो की रोटी चना भाजी खाकर हुए बीमार
पूरा मामला शहडोल जिले के चाका गांव का है. जहां बीती रात एक ही परिवार के 6 लोगों ने घर में कोदो की रोटी और चने की बाजी की दावत उड़ाई, लेकिन ये उनके लिए संकट बन गया. वो रात में ही अचानक बीमार हो गए. बीमार परिवार के ही सदस्य रामचरण कोरी ने बताया कि "बीती रात लगभग 8 से 9:00 बजे के करीब एक ही परिवार के सभी लोग इकट्ठा हुए और कोदो की रोटी और चने की भाजी खाई थी. आधे घंटे भी नहीं हुए थे, कि परिवार के सभी 6 सदस्य जिन्होंने कोदो की रोटी और चने की भाजी का सेवन किया था, उनकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी.
उन्होंने बताया कि किसी को चक्कर आने की शिकायत हुई, तो किसी को उल्टी आनी शुरू हो गई. जिसके बाद पड़ोस के ही रहने वाला एक शख्स अपना निजी वाहन लाया और सभी को जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती करवाया. जो लोग बीमार हुए उसमें 58 साल के रामचरण कोरी, 55 साल की सावित्री, 35 साल के रामकुमार, 25 साल की राजकुमारी कोरी और दो बच्चे भी शामिल थे. जिसमें से एक बच्चे की उम्र 7 वर्ष और दूसरे बच्चे की उम्र 6 वर्ष है. दोनों बच्चों को बच्चा वार्ड के आईसीयू में भर्ती किया गया है, जिनका इलाज चल रहा है.
क्या कोदो जहरीला है ?
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शहडोल जिले के सीएमएचओ और शहडोल जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राजेश मिश्रा का कहना है की "6 लोग भर्ती हुए थे. जिन्होंने कोदो की रोटी और चने की भाजी का सेवन किया था, लेकिन सभी लोग ठीक हैं. किसी तरह की दिक्कत नहीं है. सैंपलिंग करवाई गई है. अभी हमारी एक मीटिंग भी है. सुबह हमने मेडिसिन के अपने स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के साथ भी बैठक की है. उनका कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. कोदो की वजह नहीं है. उसमें कुछ और चीज रही होगी. जिसके कारण ऐसा हुआ होगा. जांच के बाद ही सब कुछ सही से पता लग पाएगा कि आखिर किस वजह से ये लोग बीमार हुए.
हालांकि जिसने कोदो और चने की भाजी को खाई है. उसका भी सैंपलिंग करवाया जा रहा है. बाकी जो पहले चार लोग भर्ती हुए थे. वो पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 6 लोग भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डॉक्टर की निगरानी में हैं, किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.
एक्सपर्ट का क्या कहना है
गौरतलब है की कोदो को लेकर अब लोगों में शंका पैदा हो रहा है, कि क्या कोदो जहरीला है. हालांकि इस बात को लेकर कोई भी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह रहा है. डॉक्टर का भी कहना है कि सैंपल लिया गया है, जांच कराई जा रही है, लेकिन कोदो वजह नहीं हो सकती है. कोई और वजह हो सकती है, लेकिन जिस तरह से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन दिन में ही 10 हाथियों की बैक टू बैक मौत हुई थी. उसकी वजह कोदो बताई गई थी, फिर उसके बाद एक ही जिले में 2 दिन में 10 लोगों का इस तरह से कोदो खाकर बीमार हो जाना भी कई सवाल खड़े करता है. ये जो 10 लोग बीमार हुए, उन्होंने कोदो की रोटी और चने की भाजी का सेवन किया था.
- कोदो जहरीला है! 10 हाथियों की मौत के बाद अब एक परिवार के 4 लोग अस्पताल में
- कोदो की रोटी खाते ही एक ही परिवार के 3 लोगों की हालत बिगड़ी, 2 मासूम और 1 बुजुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती
वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि ये भी हो सकता है कि चने की भाजी में कोई ऐसी दवा या कीटनाशक डाला गया हो, तो भी दिक्कत हो सकती है, सब चीजों की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा.