अनूपपुर में जगह-जगह सजे मां के पंडाल, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान - प्रदेश सरकार गाइडलाइन
🎬 Watch Now: Feature Video
नवरात्रि हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व है, हर साल हिंदू धर्म के लोग इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन इस साल कोरोना ने सारे त्योहारों के रंग में भंग डाल दिया है. लेकिन सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक लोग नवरात्रि का आयोजन कर रहे हैं. वहीं अनूपपुर के रेलवे स्टेशन चौक, आदर्श मार्ग चौक, बस स्टेशन रोड एवं स्टेट बैंक रोड अन्य कई जगहों में दुर्गा मां की प्रतिमा रखकर नवरात्रि मनाई जा रही है. जिसमें शासन के नियमानुसार सभी आदेशों का पालन किया जाएगा. इस वर्ष नवरात्रि में पहले की अपेक्षा ना तो सजावट है और झांकियां भी हर वर्ष की अपेक्षा बहुत सीमित है.