सीहोर: सलकनपुर देवी धाम के नवरात्र में लगा कोरोना ग्रहण - Sehore mp
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11389211-758-11389211-1618315275318.jpg)
सीहोर। हिन्दू नववर्ष की शुरुआत के साथ ही देशभर के मदिरों में नवरात्र का आयोजन शुरु हो गया है. इसी कड़ी में नए वर्ष में खुशहाली और समृद्धि की कामनाओं के साथ बुदनी के सलकनपुर देवी धाम में नवरात्र आयोजित किए गए हैं. लेकिन यह नवरात्र का उत्सव इस बार कोरोना संक्रमण के कारण विगत वर्षों की तरह भव्य तरीके से आयोजित नहीं किया जा रहा है. प्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन दरवार सलकनपुर में इस बार केवल मंदिर के पुजारी ही शामिल होंगे और भक्तों की भीड़ देखने को नहीं मिलेगी. वहीं, यह पर्व 13 से 21 अप्रैल तक चलेगा और नवरात्र का समापन इस बार सामान्य हवन के साथ होगा.