तलाकशुदा बहन की प्रताड़ना से तंग भाई ने ही कर दिया कत्ल - रिश्तों का हुआ का कत्ल
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना इलाके में एक भाई ने अपनी ही तलाकशुदा बहन की दुपट्टे से गला घोंटकर जान ले ली. हत्यारोपी भाई और उसका पिता बेटी की प्रताड़ना से परेशान थे. तलाक के बाद से बहन 10 साल से अपने पिता के ही घर रह रही थी, मकान कब्जाने के लिए उसने अपने दो भाइयों को भी मकान से बेदखल कर दिया था. बताया जा रहा है कि पति से तलाक के बाद राधा साहू अपने पिता नन्नू साहू के पास रहने लगी थी और कई बार उसने अपने भाइयों के खिलाफ झूठी शिकायत भी दर्ज कराई थी. मृतका अपने वृद्ध पिता के साथ भी मारपीट करती रहती थी. जिससे तंग आकर उसके भाई ने ही बहन का कत्ल कर दिया.