सांसद गजेंद्र पटेल ने तले आलू बड़े, कहा बीजेपी सबका साथ सबका विकास चाहती है
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल ने भगवानपुरा की एक छोटी सी होटल में पहुंचकर आलू बड़े तले. सांसद से आलू बड़े चलने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है. सांसद गजेंद्र पटेल ने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर कहा कि या कांग्रेस की स्वास्थ्य नीति का प्रतिबिंब है. कांग्रेस की पुरानी नीति जो 70 सालों से चल रही है. अगर वह नीति सही है तो किसानों को आत्महत्या नहीं करना चाहिए थी. अगर देश का किसान 70 साल बाद भी आत्महत्या कर रहा है तो इस कानून में कहीं ना कहीं कमियां तो है, 70 सालों में किसानों का विकास क्यों नहीं हुआ. किसान कर्ज में क्यों डूबा? आज किसान मान कर रहा है कि हमारी उपज का मूल्य निर्धारण होना चाहिए. पूर्व में कांग्रेस को स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करना चाहिए था. लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. जब हमारी सरकार ने किसानों के हक में कानून लागू किया है तो कांग्रेस किसानों को बरगला कर इस तरह का आंदोलन कर रही है.