वकील और मिस्त्री में जूतम पैजार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ झगड़े का वीडियो - morena latest video viral
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। मुरैना में सरेआम वकील संजय डंडौतिया से मारपीट (Lawyer beaten on road) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. देवरी गांव निवासी वकील संजय दंडौतिया अपने क्लाइंट कमरुद्दीन के साथ जिला न्यायालय के गेट के बाहर चाय पी रहे थे. तभी बाइक से आए मिस्त्री महेश जाटव ने उनके साथ अभद्रता कर उनके सिर पर जूता मार दिया. वहां मौजूद लोगों ने इस झगड़े को शांत कराया. वकील और मिस्त्री के बीच हुए झगड़े और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वकील की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी मिस्त्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.