राम मंदिर निर्माण के लिए धन संचय अभियान, जन जागरण वाहन के लिए रैली - Money accumulation campaign for construction of Ram temple
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संचय अभियान चला जा रहा है. जिसके लिए जन जागरण वाहन रैलियां निकाली जा रही है. इसी को लेकर होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में जागरण वाहन रैली का आयोजन किया गया. रैली अटल खेल मैदान हाई स्कूल ग्राऊड सिवनी मालवा से शुरू हुई. जिसके बाद हनुमान मंदिर, सरकारी अस्पताल, शंकर मन्दिर मार्ग, राही चौक, गायत्री मंदिर, कल्लू चौक, शीतला माता मंदिर, बड़ा मंदिर, नर्मदा मन्दिर, राधावल्लव मंदिर, पाठक चौक, गांधी चौक, जय स्तम्भ चौक, नया बस स्टैंड, बानापुरा बस स्टैंड, नीचा बाजार, रेल्वे गेट बानापुरा, बाबरी तिराहा मेन रोड होते हुए दुधियाबड़ धाम पहुंचीं. जहां यात्रा का समापन किया गया.