देवास: गेल गैस प्लांट पर हुआ मॉकड्रिल - गेल गैस प्लांट देवास
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास के इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित गेल गैस प्लांट पर आज एक मॉकड्रिल किया गया, इस दौरान प्लांट की टीम, नगर निगम फायर ब्रिगेड टीम, रेस्क्यू औद्योगिक थाना पुलिस व जिला अस्पताल की टीम को गेल गैस प्लांट के आस-पास आग लगने की सूचना दी गई. वहीं सूचना मिलते ही सभी टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने, रेस्क्यू कार्य में जुट गई. यह मॉक ड्रिल करीब एक घंटे चली और सफल रही है.