ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी, पिटाई का वीडियो वायरल - क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। नाबालिग छात्रा (Minor girl) से दुष्कर्म (Rape) के आरोपी युवक के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट का वीडियो (Video) सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक द्वारा 11वीं की छात्रा को ब्लैकमेल (blackmail) कर दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी के हाथ रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की. घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस (police) ने इस मामले में छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO ACT) सहित एससी-एसटी एक्ट (SC-ST ACT) की धारा में मामला दर्ज कर लिया है. मामला बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थल बरका सालोन का है.