कला उत्सव 2019 के समापन में शामिल हुए मंत्री पीसी शर्मा और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी - खानपान
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी के शासकीय सुभाष स्कूल में चल रहे दो दिवसीय राज्यस्तरीय कला उत्सव का समापन हुआ. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ ही अन्य विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखा सकें इसे लेकर शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. वहीं राजधानी में 19 दिसंबर से राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव शुरू होने जा रहा है. मानव संग्रहालय में हर साल आयोजित किए जाने वाले इस महोत्सव में देश के कई राज्यों के स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, खानपान, कला को निहारने का ये अनूठा अवसर होगा.