शुभारंभ: नव वर्ष पर लाखों लोगों ने किए खजराना गणेश के दर्शन - Indore Khajrana Ganesh Temple
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। नए साल के पहले दिन की शुरुआत भगवान गणेश के दर्शन से करने की परंपरा के चलते इंदौर में आज सुबह से अब तक लाखों दर्शनार्थियों ने प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. दरअसल नए वर्ष के पहले दिन खजराना गणेश के दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंदिर प्रशासन के मुताबिक इस बार तीन से चार लाख लोग अब तक दर्शन कर चुके हैं. कोरोना काल के दौरान बीते तीन से चार महीने तक मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित था, जिसके कारण श्रद्धालु भी काफी निराश थे. लिहाजा जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर तमाम तरह की सतर्कता बरतने के निर्देशों के साथी धर्म स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी. इसी पर आज जब नव वर्ष का मौका आया तो दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्थित लाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाएं की गई. दर्शनार्थियों का मंदिर में आने का सिलसिला कल रात 12 बजे से ही शुरू हो गया था, हालांकि आज सुबह मंगल आरती से अब तक बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही बनी रही.