गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन के समर्थन में आया मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन - bhopal news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स डीन अरुणा कुमार को हटाने की मांग को लेकर हड़ताल पर है. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन डीन के समर्थन में आ गया है. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि हम छात्रों को सुरक्षित माहौल देना चाहते हैं. लेकिन डीन और वार्डन को हटाए जाने की मांग का हम किसी भी रूप में समर्थन नहीं करते. बता दें कि शनिवार की सुबह एक चोर गर्ल्स हॉस्टल में घुसा था. जहां उसने एक थर्ड ईयर की छात्राओं को स्क्रू ड्राइवर की नोक पर डराकर ज्यादती और लूटने की कोशिश की थी. जिसके विरोध में जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं.